January 19, 2025

चोरी व अवैध हथियार के 5 मामले दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने अवैध हथियार मिलने व चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने अवैध हथियार मिलने व चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम बबलू है औऱ वह गांव अदई जिला मथुरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने संजय कालोनी सैक्टर 23 फरीदाबाद को पंजाब रोलिंग चौक सैक्टर 23 मुजेसर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच ने मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले मनीष उर्फ चंदा वाशी चांदहट पलवल को बल्लभगढ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ पर बताया कि देसी कट्टा को वह मथुरा से 4000रुपए में किसी अन्जान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।

अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी बबलू पर पूर्व में अवैध हथियार व चोरी के 5 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।