January 23, 2025

साइबर क्राइम के जरिए ठगे 48 हजार रुपये

Palwal/Alive News : साइबर क्राइम के जरिए एक व्यक्ति के खाते से 48 हजार रुपये काट लिए गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी जमशेद के अनुसार पलवल के इस्लामाबाद निवासी नरोत्तम ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत दस अगस्त वर्ष 2020 को फोन से 199 रुपये का रिचार्ज किया था। खाते से रुपये कट गए लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। पीड़ित ने गत 12 अगस्त को अपने रुपये वापस मंगाने के लिए कस्टमर केयर को फोन किया तो कहा गया कि आप अपनी फोन पे एप्लीकेशन को ऑन करे। पीड़ित ने जैसे ही फोन पे एप्लीकेशन को ओपन किया तो उसके खाते से 48 हजार रुपये काट लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।