January 23, 2025

गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridaba/Alive News : गांजा बेचने के आरोप में क्राइम ब्रांच एक आरोपी के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय है जो फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी गांजा बेचने का काम करता है और इस वक्त गांजा बेचने की फिराक में एच ब्लॉक के पार्क के पास खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को काबू कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कबाड़ी का काम करता है और पैसों के लालच में आकर गांजा बेचने लगा था। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लेकर आया था। आरोपी खुद भी गांजा पीने का आदी है जिसने लाए गए गांजे में से कुछ खुद पी लिया और बाकी बचे हुए गंजे को बेचने की फिराक में था। लकिन पुलिस ने आरोपी को पहले ही काबू कर लिया।