January 23, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 4518 नए मामले, 9 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। पिछले तीन दिनों चार हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो 24 घंटे के अंदर 4518 मामले सामने आए हैं। कई महीनों बाद ऐसा है जब एक साथ देश में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमण दर्ज किया गया हो।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 2779 लोग ठीक हुए तो नौ लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। वहीं सक्रिय मामलों में उछाल देखा गया है। देश में अब कोरोना के 25,782 सक्रिय मामले हैं।

देश में कोरोना की स्थिति पिछले चार दिनों में बिगड़ी है। बीते शुक्रवार को करीब तीन महीने बाद 4041 मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद शनिवार को 3962 केस सामने आए। रविवार को 4270 नए मामले मिले तो आज यह संख्या 4500 के पार हो गई।