January 11, 2025

45 वर्षीय महिला की चाकू मारकर की हत्या, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार व उनकी टीम ने तीन दिन पहले सेक्टर 62 एरिया स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चाकू मारकर की गई 45 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौरव तथा आकाश का नाम शामिल है। आरोपी गौरव बल्लभगढ़ के सुनपेड़ गांव का रहने वाला है जो मृतक महिला की बेटी का चचेरा देवर है।18 अक्टूबर को आदर्श नगर थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मृतक महिला की बेटी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले सुनपेड़ के रहने वाले तेजवीर के साथ हुई थी। तेजवीर के चाचा जोगेंद्र हैं तथा जोगेंद्र का बेटा गौरव है।

लड़की ने बताया कि उसके पिता नोएडा में रहते हैं और उसकी मां और छोटा भाई पढ़ाई और क्रिकेट की कोचिंग के लिए पिछले 4 महीने से बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। 18 अक्टूबर को शाम करीब 5:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि दो लड़के उनकी मां को चाकू मारकर फरार हो गए हैं और उसकी घायल मां एक लड़के का नाम गौरव बता रही है जो लड़की का चचेरा देवर है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो महिला बालकनी में घायल अवस्था में पड़ी हुई थी जिसे पुलिस ने सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की मृत्यु हो गई।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी गौरव तथा उसके साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें सहायक उप निरीक्षक कुलदीप, हवलदार आनंद व अजय तथा सिपाही नसीब, अनिल, रमेश व सुरेंद्र का नाम शामिल था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए कल आरोपी गौरव को तिगांव पुल तथा आरोपी आकाश को कैली चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव के पिता जोगेंद्र का पिछले करीब 1 साल से मृतक महिला के साथ संबंध व बोलचाल थी। इसके बारे में गौरव की मां को पता चल गया था और उसकी वजह से घर में झगड़े होने शुरू हो गए।

गौरव ने अपने पिता और उस महिला को बहुत समझाया परंतु उन्होंने उनकी बात नहीं मानी और इसी सदमे के चलते 3 महीने पहले गौरव की माता का देहांत हो गया। इसी कारण गौरव गुस्से में था और उसने अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए अपने साथी आकाश के साथ मिलकर महिला को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात में प्रयोग चाकू, मोटरसाइकिल तथा कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और बरामदगी के पश्चात उन्हें जेल भेजा जाएगा।