January 25, 2025

घर से लापता हुई 45 वर्षीय महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने एक महिने पहले घर से लापता हुई 45 वर्षीय महिला को सकुशल बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को अपने घर से लापता हुई महिला को क्राइम ब्रांच टीम ने तकनीकी व सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला का पल्ला एरिया में होने का पता लगा जिसपर कार्रवाई करते हुए तुरंत क्राइम ब्रांच टीम ने महिला को बरामद कर लिया है। महिला के परिजनों को सूचना दी गई।

महिला से परिजनों के सामने पूछताछ की गई जिसमें महिला ने बताया कि उसका किसी बात को लेकर परिवार के साथ गृह क्लेश चल रहा था। जिससे नाराज होकर महिला बिना बताए घर से निकल गई थी। पूछताछ के पश्चात महिला को मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जहां मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।