January 23, 2025

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का 45 हजार लोगों ने उठाया लाभ

Faridabad, (Alive News) :  श्री सिद्धदाता आश्रम में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 511 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। यह आयोजन प्रत्येक रविवार को होता है। गत वर्ष आश्रम में आयोजित शिविरों से करीब 45 हजार लोगों ने लाभ उठाया था।

यहां सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अंग्रेजी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्यूप्रेसर आदि पद्धतियो से योग्य चिकित्सकों ने लोगों के आंख, नाक, कान, गला, पेट, हड्डी, दांत, महिला रोगों आदि रोगों की जांच की गई एवं दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गईं।

शिविर में डॉ राजू कुमार, डॉ वैध विनोद शर्मा, डॉ विनीता चरण, डॉ संजीव शर्मा, डॉ एस. के. शर्मा, डॉ एस.डी. चौधुरी, डॉ ओमप्रकाश, डॉ रंजन, डॉ इंद्र शर्मा, डॉ निशा रजनी, डॉ सबिता कुमारी, डॉ सुभाष शर्मा, डॉ वीना शर्मा एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से लोगों की जांच की गई।

इस अवसर पर आश्रम के अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि लोगों को धर्म कर्म के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर होना चाहिए। स्वास्थ्य की नियमित जांच से किन्हीं गंभीर रोगों की आशंका से मुक्ति पाई जा सकती है।

डॉ