January 22, 2025

44 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Faridabad/Alive News : सेक्टर 11 स्थित ओल्ड फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यस्थल पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लगभग 44 लोगों का टीकाकरण किया गया।

इन दिनों कोरोना महामारी विकराल रूप धारण किए हुए है। कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जिले के 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सामुदायिक भवनों और स्कूलों में टीकाकरण कैंप लगाकर 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

इस कैंप का आयोजन डॉक्टर संजय गुप्ता के देख- रेख में किया गया। संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए और लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक करुणा रोधी टीके नहीं लगवाए हैं वह लोग सेंटर पर आए और अपना टीकाकरण करवाएं ताकि हम सब मिलकर कोरोना महामारी को हरा सके।