January 23, 2025

स्वास्थ्य के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए 411 राजकीय स्कूलों में नियुक्त होंगे ब्रांड एंबेसडर

Rohtak/Alive News: राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा पाठ्यक्रम के साथ-साथ सेहत का भी पाठ पढ़ाते नजर आएंगे। इसके लिए जिले के सभी स्कूलों में 2 शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से 1 सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

स्कूलों में हेल्थ एंबेस्डर के रूप में विज्ञान अध्यापक और शारीरिक शिक्षा में किए गए हैं। इसमें उन्हें स्कूल में विद्यार्थियों को दी जाने वाली जानकारी और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

यह हेल्थ एंबेस्डर अब नए सत्र में विद्यार्थियों को सेहत का पाठ पढ़ाएंगे। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें सेहत के प्रति बरती जाने वाली सावधानी के बारे में भी जागरूक करेंगे।