January 23, 2025

प्लेसमेंट अभियान के तहत 400 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

Faridabad/Alive News: विश्वविद्यालय ने प्लेसमेंट अभियान में अब तक का उच्चतम पैकेज तथा कंपनियों की भागीदारी का नया रिकार्ड कायम किया है। वर्ष 2021-22 के दौरान विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए 450 से अधिक कंपनियों की भागीदारी रही, जिन्होंने 400 से ज्यादा विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया। वार्षिक उच्चतम पैकेज 60 लाख रुपये का रहा जोकि उबर टेक्नोलाॅजी द्वारा दिया गया।

वर्ष 2022-23 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए चलाये जा रहे कैंपस प्लेसमेंट अभियान में अब तक 110 विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुकी है तथा उन्हें वार्षिक पैकेज न्यूनतम 4 लाख रुपये से अधिकतम 52 लाख रुपये तक ऑफर हुआ है। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट के क्षेत्रों में खुद को साबित किया है।

विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की इस परम्परा को बरकरार रखा है। यह बेहद सुखद है कि विश्वविद्यालय में अंतिम परीक्षा परिणामों से पहले ही विद्यार्थियों का रोजगार सुनिश्चित हो जाता है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आज दुनिया भर में डाइकिन, अमेजॅन, सैमसंग जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने भी अपनी स्थापना से अब तक निरंतर विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अमेजॅन, सैमसंग आरएंडडी और एडोब कुछ ऐसी प्रमुख कंपनियां हैं जो प्रतिवर्ष प्लेसमेंट के लिए आ रहे है। आकर्षक सैलरी पैकेज के कारण अमेजॅन और सैमसंग आरएंडडी में विद्यार्थियों की पसंद सबसे ज्यादा रहती है। इस वर्ष एडोब द्वारा 40 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है जबकि अमेजॅन लगातार 29 लाख रुपये से अधिक का वार्षिक पैकेज की पेशकश कर रहा है। सैमसंग आरएंडडी में विद्यार्थियों को 10 से 14 लाख रुपये के बीच पैकेज मिल रहे है।