February 26, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 40 हजार रुपये

Palwal/Alive News : कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएम से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र के अनुसार पलवल के श्याम नगर निवासी जगदीश चंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 13 जून को वह अलावलपुर चौक के पास एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहा था। उसी दौरान दो युवक बाइक से उतरकर अंदर केबिन में आए और कहने लगे कि आप अपना कार्ड रगड लो। इसी दौरान धोखाधड़ी से उक्त युवकों ने पीड़ित का कार्ड बदल लिया और चार बार में दस-दस हजार करके 40 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।