November 17, 2024

क्यूआरजी अस्पताल में सीवर की सफाई करते समय 4 युवकों की मौत

Faridabad/Alive News : सेक्टर 16 के क्यूआरजी अस्पताल में सीवर के मैनहोल की सफाई करते समय 4 युवकों की मौत हो गई है और अस्पताल के मेंटेनेंस सुपरवाइजर को भी आईसीयू में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी महेंद्र वर्मा, सेक्टर-17 थाना एसएचओ धनप्रकाश तथा चौकी प्रभारी उमेद सिंह भी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड की सहायता से चारों युवकों को बहार निकलवाया, तब तक युवक मर चुके थे। पुलिस ने मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक दिल्ली की कंपनी संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के कर्मचारी है। वह आज दोपहर दिल्ली से फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में सीवर के मैनहोल की सफाई के लिए आये और सफाई करने के लिए दो कर्मचारी सीवर के मैनहोल में उतरे और सीवर की गैस लगने से बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए बाहर खड़े दो अन्य युवक मैनहोल में उतर गए और वो भी नीचे जाकर बेहोश हो गए। मृतकों की पहचान दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप निवासी रोहित पुत्र धर्मेंद्र, रवि पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू के रूप में हुई है। सभी युवकों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर लापरवाही के मामले में कार्यवाही की जाएगी।