Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्राह्म प्रकाश की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दयाल पुर निवासी शिवम व मोहिन के रूप में हुई है आरोपियों पर लड़ाई झगड़ा व हत्या के प्रयास के मामले थे और 4 साल से फरार चल रहे थे। दोनो आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिय में शिवम् व मोईन का नाम शामिल है। आरोपी शिवम् गांव दयालपुर का रहने वाला तथा आरोपी मोईन बल्लबगढ़ की अज्जी कॉलोनी का रहने वाल है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी शिवम् को दयालपुर गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में माला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी ने पूर्व में अपने साथियो के साथ मिल कर अपने गांव के एक होटल पर झगडे को लेकर होटल के मालिक के घर पर अपने साथी जिले सिंह, अरुण, जयप्रकाश, देवेन्द्र के साथ मिलकर अवैध हथियार के साथ हमला कर जान से मारने का प्रयाश किया था। जिसमें उधमसिंह को 2 गोली तथा अन्य को भी काफी चोट लगी थी। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने 4 आरोपियो को पहले गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग अवैध हथियार को बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 5 साल पहले देसी पिस्तोल को हापुड किसी व्यक्ति से 25 हजार रुपए में 3 कारतुस के साथ खरीद कर लाया था।
आरोपी मोईन को थाना आदर्श नगर के एरिया से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने शौक के लिए देसी कट्टे को किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। दोनो आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।