April 21, 2025

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आईईडी ब्लास्ट में 4 पुलिसकर्मी शहीद

New Delhi/Alive News : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आईईडी ब्लास्ट की खबर है. इस ब्लास्ट में 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए है जबकि कई घायल बताए जा रहे है. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल पुलिसकर्मी को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है. एक चैनल के अनुसार यह धमाका सोपोर की मेन मार्किट में यह ब्लास्ट हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस धमाके में कई नागरिक भी घायल हुए है. बताया जा रहा है कि जिस दुकान के में यह आईईडी रखा गया था वहां पुलिसकर्मियों के आने की आतंकियों को सूचना थी.

ऐसा माना जा रहा है कि यह ब्लास्ट रिमोट से किया गया है. क्योंकि जैसे ही पुलिसकर्मी इस दुकान के पास पहुंचे वैसे ही यह ब्लास्ट हुआ. धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है.