January 24, 2025

चोरी के मुकदमे में 4 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने चोरी के 5 मुकदमों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इशांत उर्फ ईशु, नौशाद, रोहित तथा हिमांशु का नाम शामिल है। सभी आरोपी दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर एरिया में बुध विहार के रहने वाले हैं। आरोपी निशांत तथा नौशाद चोरी की इन वारदातों के मुख्य आरोपी है। आरोपी इशांत के खिलाफ चोरी के 7 तथा नौशाद के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं और दोनों आरोपी कई बार जेल की सजा काट चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी की धाराओं के तहत 5 मुकदमे दर्ज है। जिसमें आरोपियों ने 4 मोटरसाइकिल तथा नकदी चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी इशांत को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपियों की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है। आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर के पास रहते हैं। इसलिए फरीदाबाद में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली फरार हो जाते हैं। आरोपी गलियों में आवारा घूमकर घरों तथा वाहनों की रेकी करते हैं तथा मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।