January 11, 2025

मारपीट और युवक की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर 12 मॉल के पास झुग्गीयों में मारपीट और हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पप्पू, शिव, राजू, और बाबूलाल के रूप में हुई है, सभी एल्डिगो मॉल के पास बनी झुग्गियों के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी की टीम ने कल रात सेक्टर 12 एल्डिको मॉल के पास लड़ाई झगड़े में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पप्पू, शिव, राजू, और बाबूलाल का नाम शामिल है। आरोपी पप्पू, शिव, राजू, बाबूलाल, राममेहर उसके अन्य साथियों का एल्डिको मॉल के पास बनी झुग्गियों में साहिल, शाहिद और अरमान से झगड़ा हुआ था जिसमें साहिल को डंडे से चोट मारी थी।

शाहिद और अरमान बीच बचाव के लिए आए परंतु आरोपियों ने उन्हें भी चोट लगी। झगड़े के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए और पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए मामले में उक्त 4 आरोपियों को बीपीटीपी एरिया से गिरफ्तार कर लिया।