January 24, 2025

कैटरिंग लेबर की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में 4 गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सूरजकुंड में एक शादी का प्रोग्राम था जिसमें प्रोग्राम खत्म होने के बाद कैटरिंग लेबर का काम करने वालो की आपस मे लड़ाई हो गई थी। आरोप था कि एक लेबर जिसका नाम पता मालूम मृतक नहीं था।
किसी दूसरे लेबर का मोबाइल और 6 हज़ार रूपये चुरा लिए। इसी बात के झगड़े को लेकर आरोपियो ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को छुपा दिया था। सुशील कुमार ठेकेदार की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के द्वारा तुरंत कार्रवाई के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार व थाना प्रबंधक सुरजकुण्ड की टीम ने मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार में बिजेन्द्र,विनोद उर्फ चिंकी, दीपक और सौरव उर्फ सन्नी का नाम शामिल है। आरोपी बिजेन्द्र उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गांव जैनपुर का हाल में दिल्ली के चान्दनी चौक का, आरोपी विनोद उत्तर प्रदेश के आजमगढ के गांव अली नगर का हाल में दिल्ली के नन्दनगरी का, आरोपी दीपक हरियाणा के झज्जर जिले के गांव छुछकवास का हाल में दिल्ली के रेन बसेरा का तथा आरोपी सौरव उर्फ सन्नी उत्तर प्रदेश के उधमसिंह नगर के गांव काशीपुर का हाल रेन बसेरा कम्पनी बाग दिल्ली का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम INSP. राकेश कुमार प्रभारी अपराध शाखा DLF, SI कप्तान, SI कमल चंद, ASI कुलदीप, HC आनन्द, HC जोगिन्द्र, सिपाही अनिल, सिपाही विनीत, सिपाही विनोद , सिपाही रमेश, सिपाही अजीत, सिपाही सुरेन्द्र ने चारों आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सूरजकुण्ड के हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो ने मृतक पर 6 हजार रुपए व फोन चोरी करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर झगडा हो गया था। आरोपी व मृतक सभी कैटरिंग लेबर का काम रहे थे। चारों आरोपियो को अदालत में पेश मामले में गहनता से पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।