Faridabad/Alive News : थाना एनआईटी क्षेत्र के अंतर्गत 5 मई को एक युवक को चाकू मारकर घायल करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पुछताछ के लिए अदालत से 14 मई तक रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईटी-5 निवासी हरजिन्द्र सिंह ने पुलिस थाना एनआईटी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 5 मई को उसके पास फोन आया कि उसके बेटे को गंभीर चोट लगी है, जिसको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हॉस्पिटल जाकर पता चला है कि किसी ने उसके बेटे पर चाकूओं से हमला किया है और हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हरजिन्द्र सिंह की शिकायत पर थाना एनआईटी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
थाना एनआईटी की पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल निवासी गांव पाखल, अमन निवासी जवाहर कॉलोनी, मोहित निवासी संजय इन्कलेव नंगला व नवनीत को गिरफ्तार किया है।