December 24, 2024

बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 38,112 मामले, जबकि 560 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है। आज देश में बीते 24 घंटे में 38,112 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 560 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में 39,072 नए केस मिले थे और 544 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ो के मुताबिक आज देश में कोरोना के कुल 38,112 मामलें सामने आए है। जिसमें से 560 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और ऐसे में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है, जो देश के लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।