January 23, 2025

हरियाणा में 2 आईएएस और 32 एचसीएस समेत 38 अधिकारी बदले, यह होंगे फरीदाबाद के नए सिटी मजिस्ट्रेट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार ने शनिवार को 2 आईएएस और 32 एचसीएस समेत 38 अफसरों का तबादला कर दिया है। इंडस्ट्रीज व कॉमर्स के डायरेक्टर जनरल आईएएस शेखर विद्यार्थी को हरियाणा गवर्नर के सेक्रेटरी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। यहां तैनात सेक्रेटरी अतुल कुमार फिलहाल ट्रेनिंग पर है।

वहीं आईएएस राहुल नरवाल को पानीपत नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पहले वह भिवानी और चरखी दादरी के जिला म्युनिसिपल कमिश्नर रह चुके हैं।

पुलकित मल्होत्रा फरीदाबाद के नए सिटी मजिस्ट्रेट होंगे। राजकुमार सैनी को महेंद्रगढ़, विजय देसवाल को पलवल और डॉ नीरज जिंदल को पानीपत का डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (डीटीओ) कम रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट (आरटीए) सेक्रेटरी लगाया गया है।

हैरतजीत कौर को करनाल में डीटीओ कम आरटीए सेक्रेटरी लगाया गया है। मनीता मलिक हरियाणा की एडिशनल ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी तैनात की गई हैं।

शालिनी चेतल को हिसार डिवीजन के कमिश्नर का ओएसडी लगाया गया है। रिचा को पंचकूला नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर लगाया गया है।

सुशील कुमार अंबाला के डीटीओ कम आरटीए सेक्रेटरी होंगे। शंभु को सोनीपत का डीटीओ कम आरटीए सेक्रेटरी लगाया गया है। उदय सिंह गुरुग्राम के डीटीओ कम आरटीए सेक्रेटरी होंगे।