Faridabad/Alive News : अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन 2 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा होगा। मेले से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सोमवार को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और एडीसी आनंद शर्मा ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मेले में आयोजित होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रमों की लिस्ट साझा की गई है।
स्मार्ट सिटी में 2 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक आयोजित किया होने वाले इस मेले में लगभग 40 देश हिस्सा लेंगे। बड़ी चौपाल व छोटी चौपाल पर देश विदेश के कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मला सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इस साल मेले का थीम गुजरात स्टेट से होगा जिसमें कि गुजरात केसांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही मेले में आने वाले आगंतुकोंको देश विदेश की कलाओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
मेले में ये कलाकार पहुंचेंगे
2 फरवरी को ओपनिंग सेरेमनी होगी। 3 फरवरी को भक्ति प्रदर्शन मिताली ठाकूर द्वारा किया जाएगा। 4 फरवरी अंतर्राष्ट्रीयफ़्यूज़न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 5 फरवरी को सांस्कृतिक कार्य़क्रम, 6फरवरी को उत्तरपूर्वी बैंड का मनमोहक संगीत, 7 फरवरी को गुजराती धुन अनिरुध अहिर द्वारा आयोजित, 8 फरवरी को हरियाणवी कलाकार की प्रस्तुति, 9 फरवरी को दिन गुजराती फैशन शो, 10 फरवरी को कैप्टीवेटिंग म्यूजिकल शो, 11 फरवरी को पापोन के गानों की प्रस्तुति, 12 फरवरी को साउन स्टिरिंग सुफी प्रदर्शन, 13 फरवरी को दलेर मेंहदी के गानों की प्रस्तुति, 14 फरवरी को बैंड के संगीत पर धमाल, 15 फरवरी को क्लासिकल गुजराती प्रदर्शन,16 फरवरी को फैशन शोनार्थ इस्द स्टेट, 17 फरवरी को स्पेल बाइंडिग परफॉरमेंस और 18 फरवरी को क्लोजिंग सेरेमनी कर मेले का समापन किया जाएगा।