December 27, 2024

36वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प कला मेले का हुआ आगाज

Faridabad/Alive news: वही धमाल, वही मस्ती, वही धूमधाम, नाच-गाना और कलाकारों की मंडलियां। फिर से एक साल पुराना शमा बंधा है राजा अनंगपाल की धरती सूरजकुंड पर। मेले का आगाज बंसती माहौल में आज कर दिया गया। भारत के अलग-अलग प्रांतों की संस्कृतियों को समेटे और अंतर्राष्ट्रीय मंच को साथ लेकर जनमानस के समक्ष स्वागत के लिए आतुर दिखाई दे रहा है यह मैदान, जो कि बंजर होते हुए भी गुलिस्तां की तरह महक रहा है।

मेले के मुख्य द्वार से लेकर बड़ी चौपाल, फूड कोर्ट से लेकर हिमाचल मंदिर, हैदराबाद के चारमीनार गेट से छोटी चौपाल तक हर जगह ढोल-नगाड़े, बीन व लोकसंगीत पर दर्शक और कलाकार एक साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं। मेले में इस बार की विशेषता है कि भारत जी-20 देशों के समिट की अध्यक्षता कर रहा है और उसे इस आयोजन का मेन थीम बनाया गया है

अन्तराष्ट्रीय पटल पर भारत की मजबूत होती छवि को दिखाने का किया गया भरपूर प्रयास यहां सफल होता नजर आ रहा है। मेले में आ रहे विदेशी पर्यटक और दस्तकार भी मानते हैं कि भारत का रूतबा विश्व के महान माने जाने वाले देशों के बराबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजी से आगे बढ़ते जा रहे देशों में भारत को शुमार कर दिया है। इस माह 19 फरवरी तक जारी रहने वाले इस आयोजन में धीरे-धीरे दर्शकों की तादाद और अधिक बढऩे की संभावना जताई जा रही है।