January 22, 2025

गैर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 32 ट्रेनों का बदला रूट, कई निरस्त

New Delhi/Alive News : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अकबरपुर, कथेरी, गोसाईंगंज स्टेशनों पर गैर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को 30 जुलाई से 5 अगस्त तक के लिए निरस्त कर दिया गया। जबकि 32 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

मिली जानकारी के अनुसार निरस्त ट्रेनों में वाराणसी-बरेली 24 जुलाई से 4 अगस्त, बरेली-वाराणसी 25 जुलाई से 5 अगस्त, लखनऊ-छपरा 30 जुलाई से 4 अगस्त एवं छपरा-लखनऊ 31 जुलाई से 5 जुलाई से 5 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक हावड़ा-योग नगरी ऋ षिकेश, योग नगरी ऋ षिकेश-हावड़ा, धनबाद-फिरोजपुर एवं फिरोजपुर-धनबाद 24 जुलाई से 4 अगस्त तक बदले रूट वाराणसी, जंघई, फाफामऊ ऊंचाहार, रायबरेली व लखनऊ होकर चलेगी।