January 24, 2025

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कर्मभूमि स्कूल के 32 छात्रों ने हासिल की मेरिट, 74 छात्र प्रथम श्रेणी में पास

Faridabad/Alive News: एनआईटी नंगला चौक स्थित कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के 32 छात्रों ने मेरिट हासिल की है, वहीं 74 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। बोर्ड परीक्षा में मेरिट और फर्स्ट डिवीजन हासिल करने वाले छात्रों को स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर चेयरमैन नंदराम पाहिल ने कहा कि छात्रों ने काफी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि सफलता के लिए परिश्रम आवशयक है, हमेशा मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि अब से आप सभी की असली परीक्षा शुरू होगी। क्योंकि अब आपको समाज की चुनौतियों से जूझना होगा।