November 16, 2024

नशा तस्करी में शामिल 314 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive news : नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश देते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 2022 में अब तक 314 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने तीनों जोनो व क्राइम ब्रांच डीसीपी व एसीपी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस को नशा तस्करों को काबू करके अपराध पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अधिक से अधिक मुकदमे दर्ज कर रही है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2022 में एनडीपीएस के 285 मुकदमे दर्ज किए हैं जो वर्ष 2021 के 169 मुकदमों से कहीं अधिक है। इसके साथ ही इस वर्ष फरीदाबाद पुलिस ने 314 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसकी संख्या वर्ष 2021 में 207 थी। फरीदाबाद पुलिस का प्रयास है कि नशा तस्करों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए, ताकि पुलिस के भय से अपराधी नशा तस्करी का काम छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू करें और इस गलत रास्ते को छोड़कर एक अच्छी जिंदगी व्यतीत करें।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। अभी हाल ही में नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर आर्थिक रूप से प्रहार करते हुए उनके द्वारा अवैध नशे की कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को फरीदाबाद पुलिस ने ध्वस्त करवाया है। –