November 17, 2024

रास्ता बनने से पहले ठेकेदार को कर दिया 31 लाख रूपये का भुगतान

Chandigarh/Alive News: फरीदाबाद नगर निगम में बिना काम के भुगतान करके 200 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया। इस मामले की भी अभी जांच चल रही है कि फतेहाबाद के गांव दनकौर में खेत के रास्ते पर सड़क को बनाने से पहले ही ठेकेदार को 60 फ़ीसदी से अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर मामला उठा तो ठेकेदार ने वीरवार को आनन-फानन में ईंट बजरी व अन्य सामग्री रोड पर डलवाई। फतेहाबाद के उपायुक्त जगदीश शर्मा ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के विधानसभा क्षेत्र टोहाना खंड के गांव बंबोरा में मनरेगा के तहत खेत के रास्ते की सड़क का निर्माण करवाने के लिए दो टंडन लगाए गए हैं। इनमें एक 13 लाख रुपए और दूसरा 7 लाख छह हजार रूपए का टेंडर है।

यह रास्ता साफ एकड़ लंबा और 12 फुट चौड़ा बनाया जाना था। मगर इन रास्तों का निर्माण अभी शुरू ही नहीं हुआ था। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल कर आरोप लगाया गया है कि पहले टेंडर में से आठ लाख से ज्यादा और दूसरे टेंडर में से पांच लाख से ज्यादा राशि का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है इसी तरह सिरनी बनाने के लिए भी 24 लाख का टेंडर लगाया गया था। उसका भी काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन ठेकेदार को 18 लाख से ज्यादा का भुगतान कर दिया गया है ठेकेदार एक मंत्री का खास भी बताया जा रहा है।