January 23, 2025

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 3 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के हवाले

Fridabad/Alive News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 3 प्रभारी उपनिरीक्षक सीमा व उनकी टीम ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली झांकी में लापता हुए 3 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर वापिस उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कल शाम को पुलिस टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि खाटू श्याम मंदिर के पास एक छोटा बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम बच्चे के पास पहुंची और उसे चुप करवाया और उससे उनके परिजनों के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की परंतु बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था और वह रोए जा रहा था। पुलिस टीम बच्चे को चुप करवाने के लिए पास की दुकान से खाने की चीज खरीदकर दी और आसपास के लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की परंतु किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम बच्चे को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश करने में जुट गई। पुलिस टीम रात भर बच्चे के माता-पिता की तलाश करती रही परंतु उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। अगले दिन सुबह पुलिस को उसके माता-पिता के बारे में सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात उन्होंने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया।

बच्चे के माता-पिता उसे लेने के लिए पुलिस के पास पहुंचे। बच्चे की मां ने बच्चे को देखते ही उसे अपने सीने से लगा लिया और बिलख बिलखकर रोने लगी। बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा कल उनके घर के पास के पार्क में खेल रहा था और कल हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर निकाली जा रही झांकी के साथ चलकर रास्ता भटक गया। उन्होंने बताया कि वह अपने परिजनों की रात भर तलाश कर रहे थे परंतु उन्हें भी उसके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। बच्चे के परिजन उसे वापस पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस टीम द्वारा की गई उनकी मदद के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।