December 20, 2024

पुलिस के 3 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, डीसीपी मुख्यालय ने दी शुभकामनाएं

Faridabad/Alive News : पुलिस विभाग ने अपनी सेवाएं पूरी करने के पश्चात 3 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त किया गया है। सेवानिवृत्त इन पुलिसकर्मियों में निरीक्षक मोहर सिंह, सबइंस्पेक्टर यादवेन्द्र सिंह तथा मुख्य सिपाही राम निवास का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में फरीदाबाद पुलिस विभाग के सेवानिवृत्ति पाने वाले निरीक्षक मोहर सिंह, सहायक सबइंस्पेक्टर प्रेम दत्त तथा मुख्य सिपाही राम निवास की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। सहायक पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की समारोह में आने पर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया।

निरीक्षक मोहर सिंह को अपने 36 साल की लम्बी सेवा पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हुए हैं। वही सहायक उप निरीक्षक प्रेम दत्त ने पुलिस विभाग में 31 साल की लम्बी सेवा के उपरान्त पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हुए हैं। मुख्य सिपाही राम निवास 16 साल भारतीय थल सेना की लंबी सेवा के उपरांत पुलिस विभाग में 22 साल की सेवा देकर सेवानिवृत्ति हुए हैं।