May 17, 2025

निर्माणधीन रेलवे कोरिडोर से लोहा चोरी करने वाले आरोपियों के साथ 3 कबाड़ी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी जगमंदिर की टीम ने नई मालगाडी रेलवे लाईन का लोहा चोरी करने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान पलवल निवासी दिलसाद के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में सतीश, बिल्लाल और दिलसाद का नाम शामिल है। आरोपी सतीश पलवल के चांटहट का आरोपी बिल्लाल फरीदाबाद के सेक्टर-23 की संजय कॉलोनी का तथा आरोपी दिलसाद दिल्ली के मदनपुर खादर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी सतीश को सिकरी टोल से, आरोपी बिल्लाल को लखानी चौक मुजेसर से तथा आरोपी दिलसाद को दिल्ली के जतपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सतीश LT कंपनी द्वारा निर्माणधीन रेलवे कोरिडोर दयालपुर से बुखारपुर एरिया में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।

आरोपी सतीश व बिल्लाल व एक अन्य आरोपी ने मिलकर निर्माणधीन रेलवे कोरिडोर से लोहा चोरी किया था जिसे आरोपियो ने 4 हज़ार रूपये में बेच दिया था। आरोपी बिल्लाल कबाडी का काम करता है। आरोपी बिल्लाल ने चोरी के सामन को कबाडी दिलसाद को बेच दिया था। आरोपी कबाडी दिलसाद ने किसी अन्य अनजान कबाडी को 7हज़ार रूपये में बेच दिया था। मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी सतीश से 10 हज़ार रूपये आरोपी बिल्लाल से 15 हज़ार रूपये तथा आरोपी कबाडी दिलसाद से 35 हज़ार रूपये बरामद किए गए है।

तीनो आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियो की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।