April 1, 2025

फरीदाबाद पुलिस के 3 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर व 3 हेड कांस्टेबल हुए सेवानिवृत

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस के 8 सदस्य शुक्रवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए है। इनका विदाई समारोह पुलिस आयुक्त सेक्टर 21सी में रखा गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

पुलिस उपायुक्त ने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी ने अपना 35 वर्ष से भी अधिक का समय विभाग को दिया। इस दौरान उनका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा तथा पुलिस विभाग में रहकर आमजन की सेवा की है। उन्होंने सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य रहने की भी कामना की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज शुक्रवार को सेवानिवृत पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर रंजीत, ओमपाल, रामदत्त, सब इंस्पेक्टर राजकुमार, मंगतू राम, हेड कांस्टेबल सुबे सिंह, नारायण सिंह व सिपाही सोहन पाल शामिल हैं।