November 8, 2024

हरियाणा में 3 आईएएस एवं पांच एचसीएस अफसर का हुआ तबादला

Chandigarh/Alive News: प्रदेश सरकार ने 3 आईएस, 1 आईएसएस और पांच एचसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। परिवहन विभाग के निदेशक और विशेष सचिव वीरेंद्र कुमार दहिया को मौलिक शिक्षा का निर्देशक और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। पहले मौलिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक की जिम्मेदारी अंशज सिंह संभाल रहे थे।

आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त और सचिव तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सचिव अशोक कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक और सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। नगर निगम फरीदाबाद के अतिरिक्त आयुक्त और स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक मीणा को करनाल का जिला नगर आयुक्त तथा नगर निगम करनाल का आयुक्त लगाया गया है।

आई एफ एस अधिकारी सुनील कुमार को हिसार के जिला यातायात अधिकारी पद से हटा दिया गया है। स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ इंद्रजीत को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। होटल के एसडीएम को फिरोजपुर झिरका तथा फिरोजपुर झिरका के एसडीएम रणवीर सिंह को होटल का एसडीएम बनाया गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार के संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी राजेश को सिटी मजिस्ट्रेट हिसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार का संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी हिसार लगाया गया है।
हिसार की सिटी मजिस्ट्रेट मलिक को रोहतक आयुक्त के कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है। रोहतक के जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को जिला परिवहन अधिकारी सह सचिव आरटीए झज्जर बनाया गया है।