January 23, 2025

सेंध लगा ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में सेंध लगा ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में कुणाल(21), गौरव उर्फ गोलू(26) और प्रवीन(22) का नाम शामिल है। आरोपी कुणाल मूल रुप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव गांगरोल का तथा वर्तमान में उंचागांव बल्लबगंढ़ का, आरोपी प्रवीन और गौरव उर्फ गोलू बल्लबगढ़ के उंचा गांव के रहने वाले है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी कुणाल को थाना तिगांव के लूट के मामले में तिगांव रोड़ से गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य चोरी के मामले का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना आदर्श नगर के एरिया में एक मकान में सेंध लगाकर तालातोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी गौरव उर्फ गोलू और प्रवीन को राठौर चौक उंचा गांव से थाना आदर्श नगर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियो को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।