January 24, 2025

जीवा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 29वां स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News: सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालय का 29वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ साथ शिक्षा का समावेश रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने दीप प्रज्जवलि कर सरस्वस्ती वंदना के साथ किया।

इस अवसर पर जीवा स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान कहा कि जीवा स्कूल की स्थापना का उद्देश्य समाज और देश को एक नई दिशा देना है। जीवा स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर निकले बच्चें समाज का विकास करने के साथ समाज के लोगों को नई दिशा दे रहे है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।