New Delhi/Alive News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 29 अधिकारियों और कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं। इनमें 6 अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 23 अन्य अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं। सीबीआई में जो लोग विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है उन्हें संयुक्त निदेशक भोपाल रमनीश गीर का नाम शामिल है।
रमनीश केंद्रीय जांच ब्यूरो में सीधे डीएसपी पद पर भर्ती हुए थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक भ्रष्टाचार से संबंधित बड़े मामलों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। यहां तक की उन्होंने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें से एक प्रभावशाली नौकरशाह तत्कालीन प्रधानमंत्री का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी लगने जा रहा था।
रमनीश के अलावा जिन लोगों को यह पुलिस पदक दिया जा रहा है उनमें सतीश कुमार राठी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, एसी एसआईटी, नई दिल्ली; अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, एसी एसआईटी, नई दिल्ली; नतराम मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, एसीबी, गांधीनगर; बंसीधर बिजारनियां, सहायक उप निरीक्षक, सीबीआई, एसी-I, नई दिल्ली एवं महबूब हसन, प्रधान सिपाही, सीबीआई, के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक जिन लोगों को दिया गया है उनमें सबसे ऊपर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और सीबीआई में डीआईजी विशेष अपराध शाखा कोलकाता में तैनात अखिलेश कुमार सिंह का नाम है। डीआईजी अखिलेश कुमार सिंह ने बहुचर्चित कोयला घोटाले का पर्दाफाश किया था जिसमें जिससे पूरे पश्चिम बंगाल में खलबली मच गई थी। इसके अलावा कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच की एक कमान के अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ही है।
उनके अलावा इस सूची में डॉ नितिन दीप ब्लाग्गन, पुलिस उप महानिरीक्षक, सीबीआई, एसी-I, नई दिल्ली; अरविन्द कुमार उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, एसी-I, नई दिल्ली; आनंदा कृष्णन टीपी, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, एससीबी, तिरुवनंथपुरम; संजय कुमार गौतम, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई अकादमी, गाज़ियाबाद; विकास कुमार पाठक, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, एसीबी, धनबाद; आलोक कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, एसीबी, नई दिल्ली; एस देवेन्द्रन, अपर विधि सलाहकार, एसी-I, नई दिल्ली के नाम शामिल हैं।
नकुल सिंह यादव, निरीक्षक, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली; अमित कुमार, निरीक्षक, सीबीआई, एसीबी, पटना; राकेश रंजन, निरीक्षक, सीबीआई, एसीबी, बंगलौर; महेश विजय पारकर, निरीक्षक, सीबीआई, बीएसएफबी, मुम्बई; अनिल कुमार, उप निरीक्षक, सीबीआई, एसयू, नई दिल्ली; ध्रमेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक, एसी, नई दिल्ली; चन्द्र पाल, प्रधान सिपाही, सीबीआई, एसटीबी, नई दिल्ली; लोगनाथन रंगास्वामी, प्रधान सिपाही, सीबीआई, एससीबी, चेन्नई; के वी जगन्नाथ रेड्डी के नाम शामिल हैं।
प्रधान सिपाही, सीबीआई, एसीबी, बंगलौर; हरभान सिंह, प्रधान सिपाही, सीबीआई अकादमी, गाज़ियाबाद; महेश माधवराव गजरल्वार, प्रधान सिपाही, सीबीआई, एसीबी, मुंबई; आर जयशंकर, सिपाही, सीबीआई, एसयू, चेन्नई; श्रीमती कौशल्या देवी, सिपाही, सीबीआई, एसीबी, जयपुर; ओम प्रकाश नैथानी, कार्यालय अधीक्षक, सीबीआई, (मुख्यालय), नई दिल्ली और सत्यब्रत साह, अपराध सहायक, सीबीआई, एसीबी, कोलकाता के नाम शामिल हैं।