January 19, 2025

बिरयानी खाने के बाद 26 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 5 की हालत गंभीर

Mumbai/Alive news : भिवंडी इलाके में स्थित एक मदरसे में बुधवार की रात बिरयानी खाने के बाद 26 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. बीमार छात्रों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस छात्रों को मुंबई रैफर कर दिया गया है. उधर, स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, भिवंडी स्थित दीवान शाह मदरसा में शाम को बच्चों के भोजन में बिरयानी परोसी गई. यहां एक भोज का आयोजन किया गया था. बिरयानी खाते ही कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की. देखते ही देखते 26 बच्चे जमीन पर लेटने लगे. बच्चों को फौरन ही नजदीक के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.