Faridabad/Alive News: एनआईटी पांच स्थित राधा सर्वेश्वर मंदिर में कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर रजत जयंती समारोह किया गया जिसमें महामंडलेश्वर दाती महाराज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष कारगिल में शहीद वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए यह कार्यक्रम करते हैं क्योंकि 1999 में जब यह युद्ध चल रहा था उस समय मैंने कारगिल में यज्ञ किया था।
इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने देशवासियों को बधाई देते हुए पराक्रमी योद्धाओं को नमन किया तथा कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अदम्य साहस से दुश्मन को धूल चटाने वाले सभी वीरों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है और भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को मनाने के लिए तिरंगा फहराया जाता है हमें अपने प्रगति के मार्ग को आगे बढ़ाना चाहिए और युवा साथियों को अग्नि वीर योजना के तहत सेना में अनुशासन प्राप्ति के लिए तथा देशभक्त के सही मायने जानने के लिए भेजना चाहिए।
इस अवसर पर शौर्य चक्र विजेता सूबेदार सुन्दर सिंह, कैप्टन जयचंद, कर्नल गोपाल सिंह, हवलदार जयप्रकाश, डॉ एमपी सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य समाज सेवियों एवं राजनेताओं को भी सम्मानित किया गया।बन्नू बिरादरी के प्रधान राजेश भाटिया, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया,कमल खत्री, फरीदाबाद की पूर्व मेयर सुमन वाला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हरियाणा प्रदेश की अध्यक्षा डॉ पुनीता हसीजा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रधान सुरेंद्र बबली, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, समाज सेवी संजय भाटिया, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरियाणा की संयोजिका कमलेश सिंह एवं अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस रजत जयंती समारोह में शामिल रहे।
कार्यक्रम में आचार्य मनीष ने देशभक्ति के गीतों से सभी के दिल को जीत लिया अंत में मां भारती के सम्मान और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अमर जवानों को नमन किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया अंत में सभी ने लंगर प्रसाद का आनंद लिया।