December 29, 2024

नेशनल योगाशन प्रतियोगता में 250 योग खिलाडियों ने लिया भाग

Palwal/Alive News : 37वीं नेशनल योगाशन प्रतियोगता महर्षि पतंजलि योग संस्थान एवं जिला योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में जाट धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों के करीब 250 योग खिलाडिय़ों ने भाग लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को दीप प्रज्जवलित करके किया गया। योगाचार्य गुरमेश ने बताया कि 37वीं नेशनल योगाशन प्रतियोगता का उद्देश्य बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के अंर्तगत युवक व युवतियों का चरित्र निर्माण करना है। योग को घर घर तक पहुंचाया जाए और योग अभ्यास के जरिये स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत देश योग में विश्व गुरू है। योग हमारी प्राचीन धरोहर है और योग विद्या को आने वाली युवा पीढ़ी देना जरूरी है। युवाओं को यम नियम जिनमें आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार धारणा, ध्यान तथा समाधि के बारे में अवगत कराया जा रहा है। योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ जाती है और व्यक्ति निरोग रह सकता है।