February 24, 2025

31वीं मंजिल से गिरी 25 वर्षीय लड़की, सोसायटी में मचा हड़कंप

Faridabad/Alive News: सेक्टर 70 के अंसल रॉयल सोसाइटी के 32 वें फ्लोर से लड़की के गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कार्यवाही शुरु कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की का नाम कुसुम है और उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है।आज सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में वह 31वीं मंजिल से नीचे गिर गई।वो यहां सोसायटी में रहती थी और एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करती थी। बताया जा रहा है कि लड़की दिल्ली की रहने वाली है।आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले ही कुसुम इस सोसायटी में रहनें आई थी।

हालाकिं अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि यह हत्या है या आत्महत्या। वहीं पुलिस ने भी मामले की कार्रवाही शुरु कर दी।युवती की डेड बॉडी को बादशाह खानअस्पताल में रखवा दिया है और उसके स्वजन को सूचना दी गई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।