December 27, 2024

हत्या के आरोप में 4 साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में 4 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवचरण उर्फ शिवराम पलवल जिले के रूप में हुई है। 

आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। जिसमें आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर नशे के सौदागर लाला के भाई को जान से मारने की कोशिश की थी।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित लाला के भाई डेविड ने बताया कि 21व 22 जुलाई की रात को जब वह अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था, तो स्कॉर्पियो तथा स्विफ्ट गाड़ी में 5 व्यक्ति सवार होकर लाला को ढूंढ रहे थे। जब उसने लाला का नाम सुना तो वह उनके पास गया। 

आरोपियों को जैसे ही पता चला कि वह लाला का भाई है और लाला वहां पर मौजूद नहीं है तो आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्च डाल दी। मिर्च की जलन से पीड़ित कराह उठा और उनकी गाड़ी से दूर भागने लगा। आरोपी पुनित और शिवचरण के पास अवैध पिस्टल था। जिनसे उन्होंने फायर किया जिसमें एक गोली पीड़ित डेविड के पैर में लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोपी सोनू मनोज और कर्ण ने लाठी-डंडों से डेविड को बुरी तरह पीटा। इतने में आसपास के लोग इक्कठा हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके पश्चात पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात के पीछे का कारण नशे के सौदागर लाला और शिवाजी नगर के रहने वाले जॉनी के बीच की रंजिश बताई जा रही है। दरअसल इस वारदात से कुछ समय पहले शिवाजी नगर की मच्छी मार्केट में कुछ लोगों ने मिलकर जॉनी की पिटाई कर दी थी। जिसका शक जॉनी को लाला के ऊपर था। 

इसी शक के चलते जॉनी अपने साथी गिरिराज के साथ मिलकर आदर्श नगर के रहने वाले बदमाश पुनीत से मुलाकात की और उन्होंने लाला के हाथ पैर तोड़ने के लिए 1 लाख में डील तय की। 50 हजार रूपए उन्हें एडवांस दे दिए गए और बाकी के 50 हजार काम पूरा होने के पश्चात देने की बात कही। 

जॉनी द्वारा दी गई सुपारी के चलते बदमाश पुनित ने अपने चार साथियों शिवचरण, सोनू खान, मनोज उर्फ मोनू तथा करण उर्फ कर्नल के साथ मिलकर लाला के भाई की हत्या कर दी। उसी समय पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी पुनित, गिरिराज तथा जॉनी को वर्ष 2017, आरोपी सोनू को वर्ष 2019 तथा आरोपी करण को वर्ष 2021 में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शिवचरण एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, स्नैचिंग तथा अवैध हथियार सहित 14 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।