January 3, 2025

साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में

Faridabad/Alive News: साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों को परिणय-सूत्र में बांधा गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़ ने दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चायत डा. पंकज मोहन शर्मा ने साई धाम में चल रहे निःशुल्क कार्डियोलोजी ओपीडी के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि साई धाम आरोग्यम में इको, टीएमटी, होल्टर, इसीजी, इइसीपी, ब्लड टेस्ट न्यूनतम रेट पर किये जा रहे हैं ताकि वंचित वर्ग के लोग भी इस सेवा का लाभ उठा सकें।

शिरडी साई बाबा स्कूल निःशुल्क उत्तम शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क भोजन, स्टेशनरी, यूनिफार्म देने के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय में सभी आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध हैं। साई धाम स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि अजय गौड ने साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह और किये जा रहे सामाजिक कार्यों जैसे कि निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा निःशुल्क कार्डियोलोजी ओपीडी आदि की प्रशांसा की और कहा कि डा. मोतीलाल गुप्ता (संस्थापक अध्यक्ष, साई धाम) का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैड इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों ने साईं धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की।