Faridabad/Alive News : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में महिला एंव बाल विकास विभाग और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, (AAF) के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके अंतर्गत जिला के 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों का नंद घर के रूप में नवीनीकरण किया जाएगा। इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा। साथ ही केन्द्रों के आस-पास के क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य को बेहतर व उन्नत बनाने के लिय कार्य किए जाएंगे।
जिले के तीन खंड एनआईटी-2, फरीदाबाद ग्रामीण, बल्लभगढ़ ग्रामीण के कुल 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों में वॉल पेंटिंग, ट्यूबलाइट, एलईडी टीवी, विनायल फ्लोरिंग, बिजली, पानी और अन्य कोई भी आवश्यक मरम्मत आदि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा करवाई जाएगी।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त जितेंद्र यादव, विधायक नीरज शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, जिला संयोजक गीतिका, सहायक सुषमा, खुर्रम नायाब, हेड ऑपरेशन, प्रोजेक्ट नंद्घर, वेदांत लिमिटेड, महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता गाबा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।