January 23, 2025

मानव भवन में लगाए गए टीकाकरण शिविर में 240 लोगों को लगा टीका

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति के सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रमुख समाजसेवी टिपरचंद शर्मा ने किया। शिविर में ईएसआई सेक्टर 7 की लेडी हेल्थ विजिटर सीमा शर्मा, सूचना सहायक पूनम व अन्य कर्मचारी पूजा ने 240 लोगों को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाई।

इस मौके अरुण बजाज, राज राठी, रमा सरना, कैलाश शर्मा, पारस जैन, जोगिंदर रावत, सुचेत कौशिक मौजूद रहे। कैलाश शर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी काफी हद तक कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है अतः सभी मास्क जरूर पहनें,भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें,18 साल से ऊपर के सभी पहली डोज और उसके 84 दिन बाद सेकंड डोज जरूर लगवाएं। जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हो सके।