January 23, 2025

24 वर्षीय गुमशुदा महिला को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरजीत सिंह की टीम ने 24 वर्षीय गुमशुदा महिला को बिलासपुर गुरुग्राम से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद के ओम एनक्लेव में रहने वाली महिला घर में आपसी कलह के कारण 12 मई को घर से बिना बताए कहीं निकल गया था। परिजनों के द्वारा जिसके गुम होने की सूचना थाना पल्ला में दी गई थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की जा रही थी।

मामले की कार्यवाही क्राइम ब्रांच कैट की गई जिसमें क्राइम ब्रांच कैट ने गुमशुदा महिला को अपने सूत्रों के माध्यम से गुरुग्राम बिलासपुर का पता लगाया। गुमशुदा महिला को गुरुग्राम से बरामद कर परिजनों को सूचना दी।