May 14, 2025

कर्मभूमि स्कूल के 24 विद्यार्थी मेरिट में, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

Faridabad/Alive News : नंगला रोड स्थित कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शिक्षण सत्र 2024-25 का हरियाणा बोर्ड बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल, प्रिंसिपल मुकेश, इंग्लिश मीडियम ब्रांच के प्रिंसिपल जनक रावत और अध्यापकों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्कूल में फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने बताया कि स्कूल के 97 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें 24 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और 47 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

नंदराम पाहिल ने इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ़, बच्चों और अभिभावकों को इस सफलता की बधाई देते हुए कहा कि स्कूल हर वर्ष इसी प्रकार बोर्ड रिजल्ट में अपनी मेहनत का परिचय देता आ रहा है। यह परिणाम स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों की बच्चों के साथ कड़ी मेहनत का परिणाम है।