January 24, 2025

ईडब्ल्यूएस श्रेणी में दाखिले के लिए आए 2300 आवेदन

Chandigarh/Alive News: आर्थिक कमजोर वर्ग और वंचित समूह की श्रेणी में निजी स्कूलों में एंट्री क्लास के दाखिला फॉर्म भरने में एक ही दिन शेष है। अभी तक विभाग के पास करीब 23 सौ आवेदन आए हैं। सलाना डेढ़ लाख से कमाई होने पर अभिभावक ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत एंट्री क्लास के लिए इस वेबसाइट http:online.chdeducation.gov.in पर बच्चों का दाखिला फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म में अपना फोन नंबर दे जिस पर ओटीपी व अन्य सूचना भी मिलेगी। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गई थी और इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

स्कूल शिक्षा निदेशक हर सुरिंदर पाल सिंह बरार ने बताया अभिभावकों की जरूरत को देखते हुए दाखिला पत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा सकते हैं पर फिलहाल अंतिम तिथि 31 जनवरी ही है। शहर के निजी स्कूलों में हो रहे दाखिले की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग द्वारा केंद्रीकृत प्रक्रिया से किया जा रहा है।

निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 25% सीटें ईडब्ल्यूएस और डीजी के छात्रों के लिए आरक्षित है। शिक्षा विभाग द्वारा फॉर्म के साथ जमा किए गए दस्तावेज की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर चयनित बच्चों की सूची जारी होगी और अंत में ड्रॉ निकालकर बच्चों का दाखिल होगा।