January 23, 2025

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शिवाजी स्कूल के 23 विद्यार्थी मेरिट में, 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

Faridabad/Alive News: हरियाणा बोर्ड ने शुक्रवार की शाम को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है, जिसमें पर्वतीय कॉलोनी स्थित शिवाजी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के 23 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया और 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में स्कूल की छात्रा अनन्या ने 94 प्रतिशत अंक, दीक्षा ने 93.4 प्रतिशत अंक व गीतांजलि ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर अरुण पुंडीर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि स्कूल का परिणाम शत् प्रतिशत रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों की कडी मेहनत की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों को भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है।