November 6, 2024

सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Faridabad/Alive News: 22 वर्षीय स्कूटी सवार युवक को कार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे सफदरजंग रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को एनआईटी-5 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी एक स्थित बाल्मीकि बस्ती से करण नाम के 22 वर्षीय युवक को कार से जोरदार टक्कर मार कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि करण को पिछले 1 महीने से धमकी भरे फोन आते थे कि तुझे जान से मार देंगे लेकिन करण ने इसे अनदेखा किया।

बुधवार की शाम होली मनाने के बाद स्कूटी पर सवार होकर घर से बाहर निकला था जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने कार से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते करण को गंभीर रूप से चोटें आई। परिजनों ने आनन-फानन में करन को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण बीके से एनआईटी-5 अस्पताल में रेफर करा दिया गया लेकिन करण ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया। मृतक की बहन पूजा का कहना है कि भाई करण के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और हमारे साथ उचित न्याय किया जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।