January 24, 2025

200 करोड़ घोटाला मामला : पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने पर आइएएस अधिकारी पहुंची हाईकोर्ट, विजिलेंस जांच पर सवाल उठाए

Faridabad/Alive News : नगर निगम घोटाले मामले को लेकर विजिलेंस ने पूछताछ के लिए आइएएस अधिकारी सोनल गोयल को नोटिस भेजा था। नोटिस मिलने के बाद भी आइएएस अधिकारी पूछताछ के लिए विजिलेंस कार्यालय नही पहुंची और अब उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट एक याचिका दायर कर स्टेट विजिलेंस की जांच पर सवाल उठाए हैं।

यह मामला हाई कोर्ट पहुंचते ही स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने आनन-फानन हरियाणा काडर के दो और आइएएस मोहम्मद साइन सहित अनीता यादव को भी पूछताछ के विजिलेंस कार्यालय आने का नोटिस जारी किया है।

बता दें, कि इससे पहले भी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने सोनल गोयल को पूछताछ के लिए तीन नोटिस जारी कर चुकी है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने 2015 से 2021 तक एक ही ठेकेदार के बैंक खातों में 183 करोड़ रुपये का बिना काम किए भुगतान करने पर एफआईआर नंबर-21 दर्ज की है।

वहीं इससे पहले स्टेट विजिलेंस एफआइआर नंबर-11 और 13 में भुगतान पाने वाले ठेकेदार सतबीर सिंह सहित नगर निगम में मुख्य अभियंता रहे डीआर भास्कर सहित लेखा और अंकेक्षण विभाग के अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक अन्य आरोपी मुख्य अभियंता रमन शर्मा इस मामले में जमानत पर हैं।

राज्य सरकार ने 2015 से 2021 तक फरीदाबाद नगर निगम में रहे सभी आईएएस अधिकारियों को जांच में पूछताछ के लिए बुलाने अनुमति की दी थी। स्टेट विजिलेंस ने पहले त्रिपुरा काडर की सोनल गोयल को ही पूछताछ के लिए बुलाया था, इस पर सोनल को ऐतराज था।