January 20, 2025

बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 200 बच्चों ने लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा

Faridabad/Alive News : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशपाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । इन कार्यक्रमों में 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम अधिकारी एसएल खत्री ने बताया कि 31मई 2021 से 4 जून 2021 तक सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह पूरे फरीदाबाद में चलाया जा रहा है ।

जिसमें बाल भवन के स्टाफ की चार टीमें बनाई गई है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वैश्विक महामारी करोनॉ से सुरक्षा के उपाय बच्चों को बता रही है और इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद के प्रवीण गर्ग अध्यक्ष, योगेश गुप्ता उपाध्यक्ष फरीदाबाद लोक सभा व केदारनाथ संगठन मंत्री ने जरूरतमंद बच्चों को एक-एक सेफ्टी किट प्रदान की। सेफ्टी किट में मास्क, हैंड सैनिटाइजर और अल्पहार के रूप में दो-दो बिस्किट पैकेट आदि वितरित किये गए।

इसके साथ-साथ स्लम एरिया एवं भट्टों पर रहने वाले बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। आज के कार्यक्रम गांधी कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, खेड़ी गांव फरीदाबाद व आर के भट्टा, गाँव सोतई, फरीदाबाद पर किया गया जिसमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया।