Faridabad/Alive News : सरुरपुर गांव स्थित मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल में रविवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस शिविर में लगभग 200 बच्चों ने कोरोना रोधी वैक्सीन ली। इलके अलावा टीकाकरण शिविर में कई युवाओं ने भी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में ही टीकाकरण शिविर लगाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद किशोरों के टीकाकरण के लिए सरुरपुर गांव स्थित मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने लगभग किशोरों का टीकाकरण किया।
स्कूल के चेयरमैन डॉ.परवेश मलिक का कहना है कि महामारी के इस दौर में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसके सहारे कोरोना से जंग जीती जा सकती है। इसलिए आज मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं स्कूल की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगभग सारी सुविधा दी गई है।